नई दिल्ली: BAD NEWS की स्टारकास्ट पहुंची दिल्ली।

विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और ऐमी विर्क दिल्ली के होटल में अपनी अपकमिंग फिल्म ’BAD NEWS’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। पूरी जानकारी के पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट…

Updated : 16 July 2024, 8:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अपकमिंग फिल्म `BAD NEWS' एक भारतीय हिंदी कॉमेडी फिल्म है। जिसके मैन लीड में विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और ऐमी विर्क नजर आएंगे।
Bad News फ़िल्म की कहानी असाधारण है। फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी प्रेगनेंट हो जाती हैं, लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब यह पता चलता है की  इस बच्चे के दो बाप हैं। इसी प्लॉट पर पूरी कहानी घूमती है। हालांकि इस गंभीर विषय पर बनी फिल्म पूरे तरह कॉमेडी से भरपूर है। ट्रेलर देख फैंस फिल्म की तारीफ करते हुए भी नजर आए।

आज BAD NEWS फ़िल्म की Starcast अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची। सुबह 11:30 बजे विकी कौशल सहित तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने दिल्ली स्थित ली मेरिडियन होटल में प्रेस कांफ्रेंस की।

जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़े मजेदार किस्सों को बताया। डायनामाइट न्यूज की टीम से बात करते हुए तृप्ति डिमरी ने अपने इस फिल्म में कैरेक्टर के बारे में बताया की – जब से उनकी फिल्म लैला मजनू ओटीटी पर रिलीज हुई है तब से उनको सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े मैसेज आते रहते हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म के सेट पर विकी कौशल और एमी विर्क से संबंधित एक स्टोरी को भी बताया जिसमें उन्होंने कहा– जब भी हम लोग सेट पर होते थे या जब भी हम लोगों को खाली समय मिलता था तब हम लोग सॉन्ग सुनते थे, लेकिन मुझे पंजाबी समझ नहीं आती थी और ये दोनो मुझे पुरे टाइम सिर्फ ठेठ पंजाबी गाने सुनाते थे।

इसके अलावा विकी कौशल ने भी फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया उन्होंने बताया की – मूवी का एक सीन था जिसे शूट करने के लिए हमे सेट पर बच्चों को बुलाना था 3 महीने से 6 साल तक के बहुत बच्चे थे और पूरी टीम, यूनिट, एक्टर, एक्ट्रेस सभी लोग सिर्फ इसी काम में लगे हुए थे की इन्हें संभालो बस, कोई रोए ना, उस दिन बस ये बच्चे ही स्टार थे, सुपरस्टार थे। और उस दिन इतना मजा आया, रौनक लगी हुई थी। वो चारो तरफ सेट पर इधर उधर भाग रहे थे और हम लोग बस उन्हें पकड़ रहे थे। 

प्रेस कांफ्रेंस के अंत में विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने अपनी फिल्म BAD NEWS के ट्रेंडिंग सॉन्ग, तौबा तौबा पर जबरदस्त डांस किया। 

 

Published : 
  • 16 July 2024, 8:43 PM IST