Delhi Excise Policy: कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना, कहा- सिसोदिया और केजरीवाल दोनों शराब घोटाले में हैं शामिल

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली के प्रमुख सचिव के रिपोर्ट देने और सारे साक्ष्य उनके विरुद्ध होने के बावजूद मुख्यमंत्री केजरीवाल उनका बचाव कर उन्हें भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं जिससे साफ है कि दोनों नेता इस शराब कांड में शामिल हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली के प्रमुख सचिव के रिपोर्ट देने और सारे साक्ष्य उनके विरुद्ध होने के बावजूद मुख्यमंत्री केजरीवाल उनका बचाव कर उन्हें भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं जिससे साफ है कि दोनों नेता इस शराब कांड में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: असम की अदालत ने मानहानि मामले में सिसोदिया को किया तलब

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल सरकार ने ईमानदारी से भ्रष्टाचार तक का सफर बहुत जल्दी तय किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, महंगाई-बेरोजगारी पर उठाए सवाल

इस सरकार ने दिल्ली को बर्बाद करने के लिए गली मोहल्लों में शराब के ठेके खोलने की नीति बनाई और एक बोतल के साथ मुफ्त बोतल देकर घोटाला किया है।(वार्ता)










संबंधित समाचार