दिल्ली में स्कूल जा रही शिक्षिका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने शिक्षिका की स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद में आरोपी फरार हो गया। डाइनामाइट न्यूज स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2018, 3:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बवाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब स्कूल जा रही एक महिला शिक्षिका की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले का जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रॉली बैग में मिला 9 साल की बच्ची का शव, क्षेत्र में मची सनसनी 

 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: हैवान ससुर ने बहू को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गुप्ता ने बताया पुलिस को सुबह करीब आठ बजे फोन आया कि रोहिणी के बवाना इलाके में गोली चलने की घटना घटी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक स्कूल शिक्षिका सुनीता (41) को तीन गोली मारी गयी हैं और काफी खून बह रहा है। महिला को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।