New Delhi: आरईसी राजस्थान में रिफाइनरी परियोजना के लिये 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज देगी

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. राजस्थान में रिफाइनरी परियोजना के लिये एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. (एचआरआरएल) को 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराएगी।

आरईसी राजस्थान (फाइल)
आरईसी राजस्थान (फाइल)


नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. राजस्थान में रिफाइनरी परियोजना के लिये एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. (एचआरआरएल) को 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराएगी।

एचआरआरएल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम है। एचपीसीएल की एचआरआरएल में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें | Udaipur Horror: गृह मंत्रालय ने उदयपुर हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपी

आरईसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने एचआरआरएल की बाड़मेर स्थित परियोजना के लिये 4,785 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। एचआरआरएल ने वित्तीय संस्थानों के समूह से 48,625 करोड़ रुपये का ऋण समझौता किया है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड की हिस्सेदारी 4,785 करोड़ रुपये है।’’

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी 72,937 करोड़ रुपये की लागत से रिफाइनरी के साथ पेट्रोरसायन परिसर भी स्थापित कर रही है।

यह भी पढ़ें | हीरो इलेक्ट्रिक राजस्थान में लगायेगी ईवी निर्माण संयंत्र, जानिये कितना करेगा निवेश

 










संबंधित समाचार