गुजरात में ड्रग्स पकड़े जाने के मामले में राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पूछे ये तीखे सवाल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा गुजरात में ‘ड्रग का कारोबार आसान हो रहा है।’ प्रधानमंत्री जी, इन सवालों के जवाब दीजिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 August 2022, 1:00 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में लगातार करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ पकड़े जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मामले में चुप्पी पर हैरानी जताई और कहा कि इस जहर को जिन बंदरगाहों में पकड़ा गया है उनके मालिकों से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर भावुक हुए राहुल, साझा की दिल की ये बातें, देखिये वीडियो

 राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा , “ गुजरात में ‘ड्रग का कारोबार आसान हो रहा है।' प्रधानमंत्री जी, इन सवालों के जवाब दीजिए।”उन्होंने श्री मोदी से सवाल किया, “गुजरात में हज़ारों करोड़ की ड्रग्स पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर लगाया महिला विरोधी होने का आरोप, जानिये क्या है पूरा मामला

गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये ज़हर कौन फैला रहा है। बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई। गुजरात में ड्रग कार्टेल चला रहे ‘नारकोस’ को एनसीबी एवं अन्य सरकारी एजेंसियां अब तक क्यों नही पकड़ पायीं।

राहुल गांधी ने ड्रग्स के इस कारोबार को राजनीतिक संरक्षण मिले होने की आशंका व्यक्त की और कहा , “केंद्र और गुजरात की सरकार में बैठे वो कौन लोग हैं जो माफिया ‘मित्रों' को संरक्षण दे रहे हैं। प्रधानमंत्री जी, कब तक मौन रहेंगे, जवाब तो देना ही पड़ेगा। (वार्ता)

Published : 
  • 22 August 2022, 1:00 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.