New Delhi: पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय उगाही मॉड्यूल का भंडाफोड किया, आठ लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तीन अंतरराष्ट्रीय उगाही मॉड्यूल का भंडाफोड कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह आग्नेयास्त्र बरामद किये। इन उगाही मॉड्यूल का संचालन कुख्यात बदमाश लारेंस विश्नोई तथा काला जठेड़ी सहित कई गैंग कर रहे थे।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तीन अंतरराष्ट्रीय उगाही मॉड्यूल का भंडाफोड कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह आग्नेयास्त्र बरामद किये। इन उगाही मॉड्यूल का संचालन कुख्यात बदमाश लारेंस विश्नोई तथा काला जठेड़ी सहित कई गैंग कर रहे थे।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि ये गैंग सोशल मीडिया के जरिए नाबालिगों तथा युवाओं से संपर्क करते थे और उन्हें लोगों से धन उगाही के काम के लिए रखते थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों को उन लोगों के नामों की सूची सौंपी जाती थी जिन्हें वसूली के लिए निशाना बनाना होता था।

यादव ने बताया कि इन लोगों से उगाही के धन को हवाला के माध्यम से लॉरेंस विश्नोई तथा अन्य गैंग के प्रमुखों को भेजा जाता था।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आठ आरोपियों में से तीन नाबालिगों ने हरि नगर आश्रम इलाके में 23 अप्रैल को एकघर के बाहर गोलीबारी की थी।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में उनका निशाना वह व्यक्ति था जिसे लगातार अंतरराष्ट्रीय नंबर वाले फोन से धमकी दी गई और दो करोड़ रुपये देने को कहा गया। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेस विश्नोई का भाई अनमोल बताया।

पुलिस अधिकारी ने अनुसार सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और गोलीबारी करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त की गई,इसके बाद तीनों को घात लगाकर पकड़ा गया।

यादव ने बताया कि एक आरोपी हारेन गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और उसने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम पर अनमोल विश्नोई के संपर्क में था, अनमोल ने ही उसे गैंग के लिए काम करने को कहा और इसलिए वह घर छोड़ कर विश्नोई गैंग के पंजाब, राजस्थान तथा हरियाणा के ठिकानों में रह रहा था।

अधिकारी ने बताया कि, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि अनमोल ने व्यक्ति से दो करोड़ रुपये मांगे थे लेकिन व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर लॉरेंस गैंग के एक बदमाश संपत नेहरा ने राजस्थान में गैंग के सदस्यों की मदद से शूटर का इंतजाम किया।’’

उन्होंने बताया,‘‘ उन्हें बाद में उनके आकाओं ने बताया कि उन्होंने गलत घर पर गोलीबारी की है। बाद में जब वे उस इलाके में दोबारा पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।’’

पुलिस ने बताया कि उगाही के दूसरे रैकेट का भंडाफोड़ तब हुआ जब नरेश सेठी गैंग के दो शार्प शूटर को पकड़ा गया। इनमें से एक की पहचान समीर (18) के तौर पर की गई,जबकि दूसरा नाबालिग है। इन आरोपियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को निशाना बनाया था।

तीसरे मॉड्यूल का भंडाफोड काला जठेड़ी तथा लॉरेंस विश्नोई गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ हुआ।

 










संबंधित समाचार