केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को लाइव देखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ की वजह से तबाह हुए केदारनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अब पीएम मोदी अपने ड्रीम इस प्रोजेक्ट का लाइव जायजा ले सकेंगे।

Updated : 23 February 2018, 3:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली : केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर नज़र आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ की वजह से तबाह हुए केदारनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर विशेष ध्यान दे रहे हैं।  केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्य की तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ही कार्यलय में ड्रोन कैमरे के जरिये लाइव देखगें। वहीं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ड्रोन कैमरे की लाइव तस्वीरों से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देहरादून में देखकर ट्रायल भी कर लिया है। इसके अलावा जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग कलक्ट्रेट में बैठ कर लाइव तस्वीरों का ट्रायल देख चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी 28 फरवरी को प्रधानमंत्री कार्यालय से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का लाइव तस्वीरें देखकर जायजा लेंगे।  इस दौरान उन्हें सबसे पहले को सरस्वती घाट में चल रहे निर्माण कार्यों को दिखाया जाएगा।

No related posts found.