Article 370 Verdict: अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पीएम मोदी का पहला बयान आया सामने, जानिये क्या कहा

संविधान में जम्मू कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सुनाये गये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहला बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2023, 1:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संविधान में जम्मू कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सुनाये गये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने शीर्ष अदालत के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। 

पीएम मोदी ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला ऐतिहासिक है। यह 5 अगस्त, 2019 के संसद के फैसले को संवैधानिक रूप से बरकरार रखने वाला है। 

उन्होने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला केवल कानूनी निर्णय नहीं है बल्कि आशा की किरण और मजबूत, अधिक एकजुट भारत के निर्माण के सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।

पीएम मोदी ने कहा कि शीर्ष अदालत का यह फैसला जम्मू कश्मीर, लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति, एकता की शानदार घोषणा है।

पीएम मोदी ने कहा जम्मू कश्मीर, लद्दाख के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके सपने पूरे करने की हमारी प्रतिबद्धता अटूट है।

No related posts found.