यूपी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- फर्जी राशन कार्ड के नाम पर बन रही जुल्म ढहाने की योजना

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में फर्जी राशन कार्ड के नाम पर गरीबों पर अत्याचार करने की योजना है और इसके तहत गरीबों से गेहूं, चावल की महंगी दर पर वसूली की जाएगी पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 May 2022, 6:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि मुफ्त राशन बांटने का ढिंढोरा पीटकर वोट की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में फर्जी राशन कार्ड के नाम पर गरीबों पर अत्याचार करने की योजना है और इसके तहत गरीबों से गेहूं, चावल की महंगी दर पर वसूली की जाएगी।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुफ्त राशन देने का पहले ढिंढोरा पीटने वाली सरकार अब वसूली शुरू करने की नीति बना रही है। चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार की लोगों के पेट पर लात मारने की तैयारी है। फर्जी राशन कार्ड के मुद्दे पर कुर्की से लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जा रहा है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन के कुछ दस्तावेज साझा करते हुए कहा कि जिला आपूर्ति अधिकारियों और जिला अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि अब राशन कार्ड के पात्र वही लोग होंगे जिनकी खुद की जमीन ना हो, पक्का मकान, भैस, बैल, ट्रैक्टर ट्रॉली, मोटरसाइकिल, मुर्गी पालन न हो और गौ पालन ना करता हो।

सरकारी वित्तीय सहायता न मिलती हो, बिजली का बिल न आता हो और जीविकोपार्जन का कोई साधन न हो।प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की क्रूर सरकार यही नहीं रुकी और उसने कि अगर राशन कार्ड वाला अपात्र पाया जाता है तो उससे 24 रुपये प्रति किलो गेहूं, और 32 रुपये प्रति किलो चावल पर वसूली होगी। यही नहीं नमक, दाल और खाने के तेल की वसूली बाजार दर पर की जाएगी। इसमें मुकदमा दर्ज कर कुर्की की भी व्यवस्था की गई है। (वार्ता)

Published : 
  • 21 May 2022, 6:33 PM IST

Related News

No related posts found.