पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2022, 5:24 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को उच्च सदन में इसकी घोषणा की। मानसून सत्र के पहले दिन, उन्होंने कहा कि उन्हें संसदीय कार्य मंत्री की ओर से एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गोयल इससे पहले भी राज्यसभा में सदन के नेता थे। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल पिछले दिनों समाप्त हो गया था। उसके बाद वह पुन: उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए हैं।

गोयल को नेता सदन नियुक्त किए जाने की नायडू द्वारा घोषणा किए जाने के बाद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया और गोयल को बधाई दी। (भाषा)

Published : 

No related posts found.