राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को दिल्ली में बधाई देने उमड़े लोग

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा के बाद वह दिल्ली पहुंचे। कोविंद दिल्ली के बिहार निवास में ठहरे हुए है जहां उन्हें बधाई देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

Updated : 20 June 2017, 7:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को बधाई देने के लिए लोग बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं।

दिल्ली के बिहार निवास में कोविंद इस समय ठहरे हुए हैं। जो इनका एक तरह से अस्थायी निवास बना हुआ है। इनकी उम्मीदवारी को लेकर लोग खुश हैं और सुबह से ही उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें उनके शुभचिंतक, भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कोविंद की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोविंद की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए बिहार निवास पर भारी मात्रा में सुरक्षा बल किये गये हैं। 

Published : 
  • 20 June 2017, 7:03 PM IST

Related News

No related posts found.

No related posts found.