Agnipath Scheme: ‘अग्निपथ’ योजना पर बोले राहुल गांधी- भाजपा का 'अच्छा' मतलब देश के लिए घातक

डीएन ब्यूरो

राहुल गांधी ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ‘अच्छा’ मतलब देश के लिए घातक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ‘अच्छा’ मतलब देश के लिए घातक है।

यह भी पढ़ें | Agnipath Scheme: अगिनपथ योजना को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर कसा तंज, कही ये बातें

उन्होंने ट्वीट किया  प्रधानमंत्री जी, आपके 'समय के साथ सुधार वाले फ़ायदों' के परिणाम देश की जनता हर दिन भुगत रही है। नोटबंदी, गलत जीएसटी, सीएए, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, रिकॉर्ड तोड़ बेरोज़गारी, काले कृषि कानून और अब अग्निपथ से प्रहार.... । भाजपा का 'अच्छा' मतलब, देश के लिए घातक।

यह भी पढ़ें | Agnipath Protest in Delhi: युवा कांग्रेसियों ने शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका, रेलवे ट्रैक ब्लॉक, जगह-जगह जबरदस्त प्रदर्शन, कई हिरासत में

केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती की नयी अग्निपथ योजना की घोषणा 14 जून को की थी। इस योजना के तहत साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं को केवल चार साल के लिए सेना में भर्ती करने का नियम है, जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान है। बाद में, सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी। (भाषा)










संबंधित समाचार