फादर्स डे पर बोले युवा- पिता उनके सबसे अच्छे दोस्त और मार्गदर्शक

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपनों के लिये समय का काफी अभाव देखने को मिलता है, ऐसे में फादर्स डे के मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ ने युवाओं से पिता को लेकर उनकी फीलिंग समझने की कोशिश की। जाने क्या बोले दिल्ली के युवा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2018, 7:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: फादर्स डे के मौक पर दिल्ली के युवाओं में खासा उत्साह और पिता के प्रति अगाध प्रेम व सम्मान देखने के मिला। भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनों के लिये कम होते स्पेस और समय की पेंचीदगी के बावजूद भी डाइनामाइट न्यूज़ से अधिकतर युवाओं ने स्वीकार किया कि उनके पापा ही उनके सबसे अच्छे दोस्त व मार्गदर्शक है। 

युवाओं में अपने पिता के लिए खासी समर्पण की भावना देखी गई। अधिकतर युवाओं ने कबूल किया कि उनके पिता मजबूत भूमिका निभाने वाले है औऱ हर कदम पर वह बच्चों का साथ देते हैं और उनकी मदद करते हैं।

युवाओं ने माना कि जीवन में पिता की भूमिका सबसे ऊपर होती है। उन्होंने बताया कि उनके पिता हमेशा ही उनकी हर मांग को पूरी करते है और उनके साथ जीवन में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देते है। 

Published :