Lok Sabha Poll: इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक में कई विपक्षी नेता नदारद, सीट बंटवारे पर जानिये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा शनिवार को वर्चुअल बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक 14 दलों के नेता शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वर्चुअल बैठक में सभी विपक्षी नेता शामिल नहीं
वर्चुअल बैठक में सभी विपक्षी नेता शामिल नहीं


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने शनिवार को वर्चुअल बैठक बुलाई। इस विपक्षी गठबंधन में 28 दलों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन शनिवार को आयोजित बैठक में केवल 10 दलों के नेता शामिल हुए। गठबंधन  की बैठक लगभग 2 घंटे चली।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, शरद पवार, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत 14 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें | लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अगले माह पटना में जुटेंगे विपक्षी नेता, ममता बनर्जी को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट

लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों में सीट शोयरिंग के साथ ही इंडिया ब्लॉक के संयोजक को लेकर इस बैठक में चर्चा किये जाने की संभावना है। इसके साथ ही चुनाव में केंद्र में भाजपा सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए भी रणनीति पर चर्चा हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुक ममता बनर्जी, यूबीटी शिवसेना के उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के कई नेता शामिल नहीं रहे।

इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग के लिए प्रस्तावित कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की बैठक भी ऐन मौके पर टल गई थी। 










संबंधित समाचार