Site icon Hindi Dynamite News

New Delhi: हर विधानसभा चुनाव में अधिक मात्रा में नकदी हो रही बरामद :सीबीडीटी

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि हर विधानसभा चुनावों के दौरान आयकर विभाग द्वारा पहले की तुलना में काफी अधिक नकदी जब्त की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Delhi: हर विधानसभा चुनाव में अधिक मात्रा में नकदी हो रही बरामद :सीबीडीटी

नयी दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि हर विधानसभा चुनावों के दौरान आयकर विभाग द्वारा पहले की तुलना में काफी अधिक नकदी जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें: अदालत ने आयकर विभाग के कॉग्निजेंट की एफडी को भुनाने पर अंतरिम रोक लगाई 

उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ऐसे मामलों के अलावा उन मामलों की भी जांच कर रहा है, जिनमें आयकर कर्मियों द्वारा छापेमारी और अन्य प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में बेहिसाब मुद्रा और आभूषणों का पता चला है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनावों के दौरान नकदी जब्त होने के संबंध में बात की जाए तो यह पाया गया है कि पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में जब्त नकदी में काफी वृद्धि हुई है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के प्रमुख ने बताया, ''हमने देखा है कि (हर विधानसभा चुनाव में) काफी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। ये जब्ती काफी महत्वपूर्ण हैं।''

निर्वाचन आयोग ने विभिन्न राज्यों के चुनाव के दौरान नकदी की जब्ती और अवैध प्रलोभन में वृद्धि के बारे में भी बात की है।

यह भी पढ़ें: आईटी छापेमारी में ओडिशा से 351 करोड़ से अधिक की बेहिसाब नकदी और 2.80 करोड़ के आभूषण जब्त

आयोग ने पिछले साल नवंबर में जारी एक आधिकारिक बयान में घोषणा की थी कि पांच राज्यों मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में चुनावों के दौरान बरामदगी में 'महत्वपूर्ण और तीव्र वृद्धि' हुई है।

आयोग के अनुसार इन पांच राज्यों में 1,760 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त की गईं, जिनमें नकदी, आभूषण, मादक पदार्थ, शराब और कुछ अन्य सामान शामिल हैं और यह इन राज्यों में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में हुई जब्ती (239.15 करोड़ रुपये) से सात गुणा से अधिक है।

Exit mobile version