Supreme Court: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के साथ बैठीं ICJ की न्यायाधीश, देखी सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही

डीएन ब्यूरो

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की न्यायाधीश हिलेरी चार्ल्सवर्थ सोमवार को प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ में बैठीं और उन्होंने न्यायिक कार्यवाही देखी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ICJ जज हिलेरी चार्ल्सवर्थ का अभिनंदन करते CJI डीवाई चंद्रचूड़
ICJ जज हिलेरी चार्ल्सवर्थ का अभिनंदन करते CJI डीवाई चंद्रचूड़


नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की न्यायाधीश हिलेरी चार्ल्सवर्थ सोमवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ में बैठीं और उन्होंने न्यायिक कार्यवाही देखी।

प्रधान न्यायाधीश ने चार्ल्सवर्थ को भारत की मित्र बताते हुए कहा, ‘‘मुझे आईसीजे की न्यायाधीश हिलेरी चार्ल्सवर्थ का हमारे बीच स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। वह पहले यहां मेयो कॉलेज में पढ़ा चुकी हैं। वह एक प्रतिष्ठित न्यायविद् हैं।’’

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की हीरक जयंती पर बोले सीजेआई चंद्रचूड़- न्यायपालिका को ‘कठिन संवाद’ शुरू करने की जरूरत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘‘हम सभी, न्यायालय में उनका स्वागत करते हैं।’’

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही के दौरान बोले सीजेआई चंद्रचूड़, मैं कानून और संविधान का सेवक

ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय वकील चार्ल्सवर्थ पांच नवंबर 2021 से आईसीजे की न्यायाधीश हैं। वह इस समय भारत में हैं।

उन्होंने शनिवार को उच्चतम न्यायालय परिसर में ‘द इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस: ए लीगल फोरम इन ए पॉलिटिकल एनवायरनमेंट’ (अंतरराष्ट्रीय न्यायालय: राजनीतिक माहौल में एक कानूनी मंच) विषय पर व्याख्यान दिया था।










संबंधित समाचार