फिर बढ़े सोने के भाव.. चांदी फिसली, जानिए अब क्या है नए रेट

डीएन ब्यूरो

लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद अखिरकारसोने में तेजी देखी गई है। वहीं चांदी सस्ती हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिर्पोट में पढ़ें अब क्या चल रहा है सोने- चांदी का भाव..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर जेवराती मांग की सुस्ती के बावजूद गुरूवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये चमककर 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच औद्योगिक माँग कमजोर पड़ने से चाँदी 130 रुपये फिसलकर 37,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

यह भी पढ़ें: सोने की कीमतो में आई तेजी.. चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का भाव 

 

यह भी पढ़ें: बाजार में जोरदार तेजी.. सेंसेक्स में 307 और निफ्टी में 83 अंकों की उछाल 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन का सोना हाजिर आज तेजी के साथ 1,252.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी बढ़त लेकर 1,257.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 










संबंधित समाचार