डीजीसीए ने विमान को कराची में उतारे जाने की घटना की जांच के आदेश दिये, जानिये पूरा मामला

डीजीसीए ने दिल्ली से दुबई जाने वाले स्पाइसजेट के विमान की आपात लैंडिंग की घटना की जांच के आदेश दिये हैं पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 July 2022, 7:01 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली से दुबई जाने वाले स्पाइसजेट के विमान की आपात लैंडिंग की घटना की जांच के आदेश दिये हैं।

स्पाइसजेट के बी 737 विमान को दुबई के लिए उडान भरने के बाद पाकिस्तान के कराची में आपात स्थिति में उतारा गया था। इसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया था।महानिदेशालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने के आदेश दिये हैं।

स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया था कि इस विमान को कराची में उतारा गया। उन्होंने कहा,“ किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हो गई। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी । संकेतक लाइट में तकनीकी खराबी के कारण विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया।”प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को जलपान कराया गया है।

एक विमान को कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में इस तरह की यह छठी घटना है। इससे पहले शनिवार को नयी दिल्ली से मध्य प्रदेश के जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान के केबिन धुआं भरने के बाद उसे सुरक्षित दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया। चालक दल के सदस्यों ने करीब 5000 फुट की ऊंचाई पर केबिन में धुआं देखा था।  (वार्ता)

Published : 
  • 5 July 2022, 7:01 PM IST

Related News

No related posts found.