Covid-19 in India: जानिये देश में कोरोना संक्रमण की ताजी स्थिति, उपचाराधीन मामलों में आई गिरावट

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,409 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,79,730 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,988 रह गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 July 2022, 12:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,409 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,79,730 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,988 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,258 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,988 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,335 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल, जानिये अब क्या है ताजा स्थिति

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 5.12 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.82 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,33,09,484 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 203.60 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें: Corona Case Update: देश में सामने आए कोरोना के 18,313 नए मामले, जाने मौतों का आंकड़ा

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

देश में पिछले 24 घंटे में जिन 32 लोगों की मौत हुई है, उनमें से पश्चिम बंगाल में सात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन-तीन, छत्तीसगढ़, पंजाब एवं उत्तराखंड में दो-दो और चंडीगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू- कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।  (भाषा)

No related posts found.