नई दिल्ली: नए संसद भवन पर टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद का नीतीश कुमार पर पलटवार

डीएन ब्यूरो

बिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुशील कुमार सिंह ने नए संसद भवन पर नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर रविवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को याद रखना चाहिए कि उन्होंने ही 2016 में राज्य विधानमंडल के नए एनेक्सी भवन का उद्घाटन किया था।

भाजपा सांसद (फाइल)
भाजपा सांसद (फाइल)


नई दिल्ली: बिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुशील कुमार सिंह ने नए संसद भवन पर नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर रविवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को याद रखना चाहिए कि उन्होंने ही 2016 में राज्य विधानमंडल के नए एनेक्सी भवन का उद्घाटन किया था।

सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन में भाग लेने के बाद यह बात कही।

बिहार के औरंगाबाद से सांसद ने कहा कि नया संसद भवन सुंदर वास्तुकला का प्रतीक है और 'आत्मनिर्भर भारत' की भावना का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि यह इमारत दर्शाती है कि भारत के पास अब इस तरह की परियोजनाओं का सपना देखने, डिजाइन करने, निर्माण करने और उसे निष्पादित करने की क्षमता है।

सुशील कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह पूरी तरह से भारत में बनी इमारत है, और इसमें आधुनिक सुविधाएं और देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब है। ’’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा था कि नए संसद भवन की कोई आवश्यकता नहीं है और उद्घाटन समारोह को उन लोगों द्वारा इतिहास को बदलने का प्रयास करार दिया, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं दिया।

नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की थी। सुशील कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को यह याद रखना अच्छा होगा कि कुछ साल पहले बिहार विधानमंडल का नया एनेक्सी भवन किसने बनाया था और किसने उसका उद्घाटन किया था।

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘ क्या बिहार विधानसभा के मुखिया ने ही इसका उद्घाटन किया था? क्या बिहार के राज्यपाल ने इसका उद्घाटन किया था? नहीं, इसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री ने किया था। इसलिए उन्हें व्यर्थ की बातें नहीं करनी चाहिए। ’’

सुशील कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पंचायत से राज्य स्तर तक सभी परियोजनाओं का उद्घाटन करते हैं और अब उन्हें नए संसद भवन और प्रधानमंत्री द्वारा इसके उद्घाटन के साथ समस्या हो रही है।

 










संबंधित समाचार