लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा की बड़ी बैठक आज, जानिये क्या होगी चर्चा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव तथा इस वर्ष कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर आज यानी बुधवार को पार्टी की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव तथा इस वर्ष कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर आज यानी बुधवार को पार्टी की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में भाजपा के ‘लोक सभा प्रवास’ कार्यक्रम से जुड़े नेता हिस्सा लेंगे। इस बैठक में कम से कम 160 उन लोकसभा सीट पर जीत के वास्ते चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी जिनमें से अधिकतर पर भाजपा को 2019 के आम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें |
जेपी नड्डा ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों को तैयारियों का लिया जायजा, जानिये पार्टी महासचिवों संग बैठक से जुड़े ये अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भाजपा के एक नेता ने बताया कि बैठक में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें |
J. P. Nadda UP Visit: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 7 अगस्त से दो दिवसीय यूपी दौरा, बनेगी चुनावी जीत की रणनीति