

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में 23 मार्च से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा, लेकिन अब अन्ना के अनशन में जनता की भागीदारी कम होती दिख रही है। पूरी खबर
राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में 23 मार्च से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा, लेकिन अब अन्ना के अनशन में जनता की भागीदारी कम होती दिख रही है। पूरी खबर
नई दिल्ली: समाजसेवी अन्ना हजारे का दिल्ली के रामलीला मैदान में आज चौथे दिन भी अनशन पर जारी रहा। 23 मार्च को शुरू हुए इस अनशन में जितनी भीड़ दिखाई दी अब उतनी भीड़ नहीं है। दिन-प्रतिदिन आंदोलन में पहुंचने वाले लोगों की तादाद कम हो रही है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
अनशन के चौथे दिन आज अन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की है, जो काफी सकारात्मक रही। अन्ना ने कहा कि सरकार ने उन्हें 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को ₹5000 प्रतिमाह पेंशन देने और प्रत्येक राज्य में लोकायुक्त नियुक्त करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि वह तब तक अपना अनशन खत्म नहीं करेंगे, जब तक सरकार की तरफ से कोई स्थाई व लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा।
No related posts found.