Covid-19 in India: जानिये देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने सक्रिय मामले आये सामने, पढ़िये ताजा स्थिति
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के लागातार घटते बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 330 सक्रिय मामले बढ़कर एक लाख 31 हजार 43 हो गये है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के लागातार घटते बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 330 सक्रिय मामले बढ़कर एक लाख 31 हजार 43 हो गये है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 199 करोड़ 59 हजार 536 टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख 64 हजार 38 लोगों को कोविड टीके लगाये गये। इस दौरान चार लाख 21 हजार 292 लोगों का कोविड परीक्षण किया गया हैं। देश में कुल 86 करोड़ 73 लाख 10 हजार 272 लोगों का कोविड परीक्षण किए जा चुका हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: जानिये देश में कोरोना की ताजा स्थिति, पिछले 24 घंटे कितने सक्रिय मामले आये सामने
मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देश में कोविड-19 के 13,615 नये मामले सामने आये है। वहीं इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 13,265 रहा। इसी के साथ नये मामलों और स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या क्रमश: 4,36,52,944 और 4,29,96,427 हो गई है। इस दौरान 330 सक्रिय मामले बढ़कर 1,31,043 हो गए। देश में दैनिक संक्रमण दर 3.23 प्रतिशत, सक्रिय दर 0.30 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.50 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत हो गयी है।
इस दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 342 घटने से 18,027 रह गई हैं। वहीं, 1,529 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 78,39,208 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,978 है।केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1000 घटकर 26,643 रह गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3,529 बढ़कर 65,78,665 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या तीन बढ़कर 70,153 हो गई है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19: पिछले 24 घंटों में 3,641 सक्रिय मामले, देश में कुल संख्या हुई 32 हजार के पार
दिल्ली में सक्रिय मामले 204 घटकर 1,942 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 484 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,12,789 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26284 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)