Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिये क्या है ताजा स्थिति

कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुयी है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान 1123 मामले बढ़ने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19509 हो गयी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 June 2022, 2:50 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुयी है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान 1123 मामले बढ़ने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19509 हो गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 193 करोड़ 70 लाख 51 हजार 104 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3712 नये मरीज सामने आये हैं।

इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 19 हजार 509 हो गयी है।यह संक्रमित मामलों का 0.05 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत हो गयी है, मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2584 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 20 हजार 394 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है।देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 41 हजार 989 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

देश में कुल85 करोड़ 13 लाख 38 हजार 595 कोविड परीक्षण किए हैं। वहीं देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण पांच लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 524641 हो गये।महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 557 बढ़कर 4032 हो गई है। वहीं, 524 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7736275 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,860 हो गया है।केरल में कोरोना वायरस के 548 सक्रिय मामले बढ़कर 6256 हो गये हैं।

इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 644 बढ़कर 6482250 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या पांच बढ़कर 69,742 हो गई है।दिल्ली में सक्रिय मामले 36 घटकर 1567 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 404 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1879487 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26210 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

Published : 
  • 2 June 2022, 2:50 PM IST

Related News

No related posts found.