महराजगंज: जानिये धानी के किसान क्यों फंसे नये संकट में, क्यों हुए कई चक्कर लगाने को मजबूर?

डीएन ब्यूरो

जनपद में धानी के किसान आजकल नये संकटों से जूझ रहे हैं। हर रोज चक्कर लगाने के बाद भी किसानों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: धानी ब्लॉक के किसाने बीतों कुछ दिनों से नये संकट से घिरते जा रहे हैं। सहकारी समिति में खाद की कमी से किसानों का यह संकट बढ़ गया है। हर रोज कई चक्कर लगाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है। 

डाइमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार धानी के सहकारी समिति में खाद की कमी को लेकर किसान बहुत परेशान हैं। किसानों का कहना है 7 दिनों से अधिक समय हो गया है लेकिन खाद का कुछ अता पता नहीं है। वे रोज खाद लेने आते हैं लेकिन यहां पर कोई नहीं मिलता।

किसानों का कहना है कि फोन करने पर वे बताते हैं कि आजकल खाद आ जाएगी। लेकिन कओई दिन बीत गये लेकिन खाद नहीं आयी।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने जब इस मामले में जब उच्च अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन वहां की समिति पैसा ना जमा करने के कारण खाद सप्लाई नहीं हो पा रही है। एक-दो दिन में खाद वहां पर पहुंच जाएगी। 










संबंधित समाचार