New Corona Strain: UK से उड़ानों की आवाजाही पर रोक बढ़ाई गई, इस दिन तक लगा प्रतिबंध

डीएन ब्यूरो

भारत में भी कोरोना वायरस के नए रूप के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। इसकी वजह से अब ब्रिटेन से आने-जानेवाली हवाई उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को सरकार ने बढ़ा दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के नए रूप के मामले भी अब बढ़ते दिख रहे हैं। जहां पहले सिर्फ 6 मामले थे भारत में अब वहीं यूनाइटेड किंगडम से लौटे 20 यात्रियों में अबतक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है।

इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने-जानेवाली हवाई उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने  ट्वीट किया है- 7 जनवरी 2021 तक ब्रिटेन आने-जानेवाली उड़ानों के अस्थायी निलंबन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद सख्ती से उड़ानों की बहाली होगी, जिसके लिए विवरण जल्द ही घोषित किया जाएंगे।


बता दें कि भारत में अभी तक कुल 107 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 20 UK स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं। 20 में से सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव मामले NCDC दिल्ली की लैब में पाए गए हैं।










संबंधित समाचार