अपोलो हॉस्पिटल्स का शुद्ध लाभ घटा, जानिये कारोबार का पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अपोलो हॉस्पिटल्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत घटकर 167 करोड़ रुपये रहा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

अपोलो हॉस्पिटल्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ
अपोलो हॉस्पिटल्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ


नयी दिल्ली: पोलो हॉस्पिटल्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत घटकर 167 करोड़ रुपये रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 317 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अपोलो हॉस्पिटल्स समूह ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहली तिमाही में उसका राजस्व 16 प्रतिशत बढ़कर 4,418 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 3,796 करोड़ रुपये था।

कंपनी के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने कहा कि अगली तिमाही में चिकित्सकों की विशेषज्ञता को बढ़ाने और रोगियों के अनुभव को बेहतर करने पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपोलो को ऐसे भविष्य की ओर ले जा रहे हैं जहां स्वास्थ्य सेवाएं सक्रिय और सभी के लिए सुलभ हों।’’










संबंधित समाचार