दक्षिणी दिल्ली में नेपाली महिला ने फांसी लगाकरआत्महत्या की

दक्षिणी दिल्ली के सर्वोदय एन्क्लेव में एक नेपाली महिला ने सोमवार को अपने सर्वेंट क्वार्टर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2023, 9:01 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सर्वोदय एन्क्लेव में एक नेपाली महिला ने सोमवार को अपने सर्वेंट क्वार्टर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को अपराह्न 1:25 पर घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे दल ने एक महिला को अपने सर्वेंट क्वार्टर में फंदे से लटका हुआ पाया।

अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान कमला (32) के रूप में हुई, जो नेपाल के लामडाडा की रहने वाली थी।

पुलिस के मुताबिक, कमला पिछले 17 वर्षों से सर्वोदय एन्क्लेव के मकान संख्या बी-62 के सर्वेंट क्वार्टर में अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी, जिसमें 14 साल की एक लड़की और आठ साल का एक लड़का शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि घटना के समय बच्चे स्कूल गए हुए थे और उसका पति बैंक गया हुआ था।

पुलिस ने बताया कि महिला अवसाद से ग्रस्त थी और पिछले आठ वर्षों से उसका इलाज जारी था।

अधिकारी ने बताया कि महिला के शरीर पर किसी बाहरी चोट का कोई निशान नहीं था और उसके शव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) शवगृह ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारपा 174 के तहत पूछताछ की जा रही है।

 

Published : 

No related posts found.