Nepal: सड़क हादसे में भारतीय युवक की मौत

नेपाल के बागमती प्रांत में खड़े ट्रक से एक स्कूटर के टकराने के कारण इस पर सवार 22 वर्षीय भारतीय युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 6:50 PM IST
google-preferred

काठमांडू: नेपाल के बागमती प्रांत में खड़े ट्रक से एक स्कूटर के टकराने के कारण इस पर सवार 22 वर्षीय भारतीय युवक की मौत हो गई। 

बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी अर्जुन कुमार स्कूटर पर एक अन्य व्यक्ति को पीछे बिठाकर रविवार रात को कहीं जा रहे थे, लेकिन बालेफी ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्र में दोनों हादसे का शिकार हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार, कुमार की मौत तब हुई जब स्कूटर लामोसांघू इलाके में एक खड़े ट्रक से टकरा गया, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया।

घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आगे के इलाज के लिए काठमांडू स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।

No related posts found.