नेपाल: दो पूर्व मंत्रियों समेत 30 लोगों पर नागरिकों को फर्जी भूटानी शरणार्थी बनाने में मदद का आरोप

नेपाल में अभियोजकों ने बुधवार को दो पूर्व कैबिनेट मंत्रियों सहित 30 लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने नेपाली नागरिकों को भूटानी शरणार्थियों के रूप में विदेशों में स्थानांतरित करने में मदद करने का वादा करके उनसे बड़ी मात्रा में धन इकट्ठा किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2023, 10:41 AM IST
google-preferred

काठमांडू: नेपाल में अभियोजकों ने बुधवार को दो पूर्व कैबिनेट मंत्रियों सहित 30 लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने नेपाली नागरिकों को भूटानी शरणार्थियों के रूप में विदेशों में स्थानांतरित करने में मदद करने का वादा करके उनसे बड़ी मात्रा में धन इकट्ठा किया।

जिला अटॉर्नी कार्यालय ने काठमांडू जिला अदालत में 224 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए 16 लोगों में पूर्व उप प्रधानमंत्री टोपे बहादुर रायमाझी और पूर्व गृह मंत्री बाल कृष्ण खांड भी शामिल हैं जबकि 14 लोग अभी फरार हैं।

रायमाझाी को अब कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूनीफाइड मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) के सचिव पद से निलंबित कर दिया गया है।

काठमांडू पोस्ट अखबार के मुताबिक, इसमें शामिल लोगों ने कथित तौर पर 'करीब 875 नेपाली नागरिकों से लाखों रुपये ठग लिए।'

अखबार के मुताबिक, अटॉर्नी कार्यालय ने कहा कि सभी 30 व्यक्तियों पर राजद्रोह, संगठित अपराध, धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे चार अपराधों को लेकर मुकदमा चलाया गया था।

इस बीच, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि फर्जी शरणार्थी दस्तावेजों का उपयोग करके कोई विदेश गया है या नहीं।

 

Published : 

No related posts found.