NEET UG 2021 Exam Date: सितंबर में होंगे नीट के एग्जाम, आवेदन आज से शुरू

नीट (यूजी) 2021 परीक्षा देश भर में जल्द ही आयोजित होगी। एनटीए ने कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2021, 5:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 12 सितंबर को होगा। इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिय शुरू होगी। 

सोमवार को इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को ट्वीट कर दी है। इसके लिए छात्र 13 जुलाई की शाम 5 बजे से Ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

उन्होंने लिखा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। श‍िक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। एंट्री और एग्जिट के दौरान स्लॉट, कॉन्टैक्टलेस रजिस्ट्रेशन, उचित सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिये जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछली परीक्षा के 3862 केंद्रों के मुकाबले इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

Published : 

No related posts found.