NEET PG 2021 Counselling: जनवरी में इस तारीख को शुरू होगी काउंसलिंग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

NEET PG 2021 की काउंसलिंग जनवरी से ही शुरू किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2022, 5:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब NEET PG 2021 की काउंसलिंग की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। NEET PG 2021 की काउंसलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू होगी। इस बात की घोषणा खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 9 जनवरी को की है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने कहा कि NEET PG 2021 की काउंसलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी।

बता दें कि 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2021 काउंसलिंग के हक में फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के आखिरी फैसले के तहत NEET PG काउंसलिंग में OBC के लिए 27 % के आरक्षण को मंजूदी दी गई थी। 

इसके साथ ही EWS वर्ग के लिए 10 % के आरक्षण को इस साल प्रभावी रखने पर सहमति बनी थी। वैसे आने वाले साल में  EWS वर्ग के कोटे को जारी रखा जाएगा या नहीं, इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई में करेंगी, जो इसी साल 3 मार्च को होनी है।