NEET PG 2021 Counselling: जनवरी में इस तारीख को शुरू होगी काउंसलिंग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान

डीएन ब्यूरो

NEET PG 2021 की काउंसलिंग जनवरी से ही शुरू किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब NEET PG 2021 की काउंसलिंग की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। NEET PG 2021 की काउंसलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू होगी। इस बात की घोषणा खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 9 जनवरी को की है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने कहा कि NEET PG 2021 की काउंसलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें | Reservation: राज्य में OBC को 21 प्रतिशत आरक्षण के साथ मिलेगा अतिरिक्त आरक्षण भी, सीएम ने किया बड़ा एलान

बता दें कि 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2021 काउंसलिंग के हक में फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के आखिरी फैसले के तहत NEET PG काउंसलिंग में OBC के लिए 27 % के आरक्षण को मंजूदी दी गई थी। 

यह भी पढ़ें | Bharat Bandh: जानिये दलित व आदिवासियों की आपत्ति और अदालत का फैसला

इसके साथ ही EWS वर्ग के लिए 10 % के आरक्षण को इस साल प्रभावी रखने पर सहमति बनी थी। वैसे आने वाले साल में  EWS वर्ग के कोटे को जारी रखा जाएगा या नहीं, इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई में करेंगी, जो इसी साल 3 मार्च को होनी है।  










संबंधित समाचार