Tamil Nadu: नीट के परीक्षार्थी ने की आत्महत्या, छात्रावास के कमरे में लटका मिला शव

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के सलेम जिले में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय एक छात्र ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नीट के परीक्षार्थी ने की आत्महत्या (फ़ाइल)
नीट के परीक्षार्थी ने की आत्महत्या (फ़ाइल)


कोयंबटूर: तमिलनाडु के सलेम जिले में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय एक छात्र ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तीसरी बार नीट की तैयारी कर रहा कल्लाकुरिची जिले के छात्र का शव सलेम जिले के अथूर के पास अम्मापलायम में एक निजी स्कूल के प्रशिक्षण केंद्र के छात्रावास के कमरे में लटका मिला।

उन्होंने बताया कि छात्रावास के वार्डन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सलेम के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

तमिलनाडु में पहले भी कई नीट उम्मीदवारों ने परीक्षा में असफल होने के डर से कथित तौर पर आत्महत्या की हैं।

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार नीट का विरोध कर रही है और विधानसभा में एक विधेयक पारित कर स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा से छूट की मांग की है।










संबंधित समाचार