महराजगंजः जवाहर नवोदय विद्यालय में पहुंची एनडीआरएफ की टीम, जानें अपडेट

शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में एनडीआरएफ की टीम ने दिए टिप्स। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2024, 10:19 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं 11वीं बटालियन एनडीआएफ की टीम शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंची। अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय प्रांगण में 300 विद्यार्थियों एवं 20 अध्यापकों को दैवीय आपदाओं से बचाव के टिप्स दिए गए। 

यह होती हैं दैवीय आपदाएं
सर्पदंश, आकाशीय विद्युत, भूकंप, अगलगी, गर्मी व बरसात के समय खुले तालाब, पोखरे तथा नदी कुंओं में जाकर नहाने का प्रयास, बाढ आदि आपदाओं के समय कैसे बचाव के प्रबंध किए जाएंगे, इस पर टीम ने अपने करतब कर बचाव के उपाय बताए। 

बच्चों ने सीखे दैवी आपदा से बचाव के तरीके

यह रहे मौजूद
नवोदय विद्यालय में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में एनडीआएफ के टीम कमांडर सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, उमेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल दुर्गानाथ विश्वकर्मा, संतोष कुमार यादव, आपदा मित्र अनुराधा पाण्डेय एवं अजीत चौधरी के अलावा जिला आपदा विशेषज्ञ महराजगंज चंदन कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।