

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने सोमवार को इंडिया गेट और कर्तव्य पथ को साफ रखने के लिए ‘अस्वच्छता रोधी अभियान’ शुरू किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने सोमवार को इंडिया गेट और कर्तव्य पथ को साफ रखने के लिए ‘अस्वच्छता रोधी अभियान’ शुरू किया।
अभियान में क्षेत्र को साफ रखने और सार्वजनिक स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों की 10 टीम शामिल होंगी।
इन टीम ने सड़कों या पार्कों में कूड़ा फेंकने वालों, अनधिकृत विक्रेताओं या फेरीवालों तथा कर्तव्य पथ को गंदा करने वालों के खिलाफ चालान जारी किए।
कर्तव्य पथ को पहले राजपथ कहा जाता था।
निकाय आम लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरुक करने का प्रयास भी कर रहा है।
No related posts found.