NDLS Stampede Eyewitness: चश्मदीद का दावा- अस्पताल में एक बेड पर चार-चार शव, कई मौतें और कई घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। भगदड़ को लेकर एक चश्मदीद का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 February 2025, 7:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भारी भगदड़ मची। भगदड़ की इस घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जांच के लिये रेलवे ने एक कमेटी गठित कर दी है। इस घटना ने सभी को भयभीत कर दिया है। 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ को लेकर एक महिला चश्मदीद का बड़ा बयान सामने आया है। ग्राउंड पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार की रहने वाली शोभा देवी का दावा है कि भगदड़ में मृतकों और घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है। 

शोभा देवी  के देवर और देवरानी नई दिल्ली से प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे थे। लेकिन भगदड़ में उनकी देवरानी की मौत हो गई और देवर गंभीर रूप से घायल हैं।

शोभा देवी ने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल के  अंदर एक बेड पर चार-चार शवों को रखा गया है। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।

शोभा देवी एलएनजेपी अस्पताल गई थी, जिसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने भगदड़ में ज्यादा लोगों के हताहत होने का दावा किया।  

शोभा देवी का कहना है कि उनके देवर का फोन आया थाष देवर ने बताया कि उनकी पत्नी यानि शोभा देवी की भगदड़ में मौत हो गई। हालांकि उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं।

भगदड़ का खौफनाक मंजर

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ हद से ज्यादा थी। लोग (फुट ओवर) ब्रिज पर जमा थे। प्रशासन के लोग और यहां तक कि एनडीआरएफ के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज्यादा हो गई तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं रहा।

Published : 
  • 16 February 2025, 7:59 AM IST

Related News

No related posts found.