

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक दक्षिण मुंबई में शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में हुई लेकिन इसके एजेंडे के बारे में तुरंत पता नहीं चला। शिंदे गुट वाली शिवसेना राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार (राकांपा का बागी गुट), कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल पार्टियों के प्रमुख नेता इस बैठक में शामिल हुए।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), प्रहार जनशक्ति, राष्ट्रीय समाज पार्टी, रैयत क्रांति संगठन, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, बहुजन विकास आघाड़ी और पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी जैसे सत्तारूढ़ गठबंधन से संबद्ध छोटे दलों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे।
No related posts found.