Bihar Politics: बिहार में एनडीए के सामने बड़ी मुश्किल, इस वीआइपी नेता ने MLC उम्मीदवार बनने से किया इंकार

विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव में उम्मीदवारों को लेकर एनडीए को एक बड़ी झटकी लगा है। ये वीआइपी नेता विधान परिषद उम्‍मीदवार नहीं बनेंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 January 2021, 11:34 AM IST
google-preferred

पटनाः विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे एनडीए की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। वीआइपी के नेता मुकेश सहनी विधान परिषद उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया है।

असल में भाजपा ने इन दो सीटों में से एक पर अपने वरिष्‍ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन और दूसरी सीट पर वीआइपी के नेता मुकेश सहनी को उम्‍मीदवार बनाने का फैसला लिया था। लेकिन मुकेश सहनी ने इस सीट से उम्‍मीदवार बनने से मना कर दिया है। इसके पीछे ये वजह बताई जा रही है कि मुकेश सहनी अधूरे कार्यकाल वाली सीट से उम्‍मीदवार नहीं बल्कि पूरे 6 साल वाले कार्यकाल वाली सीट से उम्मीदवार बनने चाहते हैं। 

मुकेश सहनी को अभी जिस सीट से उम्मीदवार बनाने की बात की जा रही थी उसका कार्यकाल सिर्फ चार साल या डेढ़ साल बचा है। बता दें कि ये सीट विनोद नारायण झा के विधानसभा में चुने जाने के बाद खाली हुई है। वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के प्रवक्‍ता राजीव मिश्रा ने दावा किया है कि मुकेश नामांकन दाखिल नहीं करेंगे।