Site icon Hindi Dynamite News

Indian Navy-NCB का समुद्र में बड़ा ऑपरेशन, ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप जब्त, पांच विदेशी गिरफ्तार

भारतीय नौसेना और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात तट के पास से एक ईरानी नौका से पांच विदेशियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3,300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indian Navy-NCB का समुद्र में बड़ा ऑपरेशन, ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप जब्त, पांच विदेशी गिरफ्तार

नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में समुद्र से ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की। गुजरात तट के पास से एक ईरानी नौका से पांच विदेशियों को गिरफ्तार कर किया गया। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 3,300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। 

भारतीय नौसेना, गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते और एनसीबी का यह संयुक्त अभियान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) से सटे अरब सागर में चलाया गया। जब्त की गयी खेप में चरस, मेथामफेटामाइन और मॉर्फिन शामिल है, जो भारत में प्रतिबंधित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थों में 3,089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ और 25 किलोग्राम ‘मॉर्फिन’ शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नौसेना ने चालक दल के सदस्यों को मंगलवार को पकड़ा गया, जिन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया।

यह भी पढें: वाइस एडमिरल त्रिपाठी भारतीय नौसेना के उपप्रमुख बने 

नौसेना के एक प्रवक्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ भारतीय नौसेना ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के साथ एक संयुक्त अभियान में लगभग 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री (3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ और 25 किलोग्राम मॉर्फीन) ले जा रही एक संदिग्ध नौका को पकड़ा। हाल के दिनों में जब्त की गई मादक पदार्थों की यह सबसे बड़ी खेप है।’’

यह भी पढें: गुजरात सरकार का चौकाने वाला खुलासा, जानिए पूरी खबर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौका से गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों के या तो ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने का संदेह है। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनके पास से राष्ट्रीयता का कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।

अधिकारी ने प्रतिबंधित सामग्री की कीमत नहीं बताई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलो चरस की कीमत सात करोड़ रुपये है।

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य तट के पास समुद्र में अभियान के दौरान एक नौका से बड़ी मात्रा में चरस (हशीश) सहित कई तरह के मादक पदार्थ जब्त किये गये।

Exit mobile version