नवनीति सिंह बने केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह ने सोमवार को केरल के उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इससे पहले, सिंह पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2017, 12:40 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम:  न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह ने सोमवार को केरल के उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इससे पहले, सिंह पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।

न्यायमूर्ति सिंह को केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम ने यहां राजभवन में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।  (आईएएनएस)

No related posts found.