

पुलवामा आतंकी हमले के बाद बयान की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू चर्चाओं में बने हुए है। अब सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
मुंबई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में क्रोध है। हर तरफ इसकी निंदा की जा रही है। वहीं इस मामले पर पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान लोगों को चुभ गया।
सिद्धू के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने कपिल शर्मा शो में उन्हें हटाने की मांग की थी। अब सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस शो में अब सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बयान देते हुए कहा था कि आतंकियों का कोई देश या धर्म नहीं होता है। गालियां देने से इसका समाधान नहीं होगा, आतंकवाद का हल ढूंढना ही होगा।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 16, 2019
इस बीत नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है।
No related posts found.