जन्मदिन विशेष: देखिये नवीन जिंदल का 7 साल पहले का बेबाक इंटरव्यू

देश के जाने-पहचाने नौजवान चेहरे नवीन जिंदल का आज जन्मदिन है। इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ कुछ पुरानी यादों को ताजा कर रहा है। इस बेहद ख़ास मौके पर देखते हैं हमारे एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ ‘एक मुलाक़ात’ में नवीन जिंदल का 7 साल पहले का एक बेहद बेबाक इंटरव्यू

Updated : 9 March 2017, 4:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 9 मार्च 1970 को हरियाणा के हिसार में जन्मे नवीन जिंदल दो-दो बार कुरुक्षेत्र संसदीय सीट से लोकसभा के सांसद रहे हैं। ये देश के जाने-माने उद्योगपति हैं।

पत्नी शालू जिंदल के साथ नवीन

एक नज़र डालते हैं नवीन जिंदल के प्रोफाइल पर:

माता- सावित्री जिंदल

पिता- ओपी जिंदल

पत्नी- शालू जिंदल, प्रसिद्ध कुचिपुड़ी नृत्यांगना

पुत्र- वेंकटेंश जिंदल

पुत्री- यशस्विनी जिंदल

शिक्षा- दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड

हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय,

अमेरिका की टेक्‍सास यूनिवर्सिटी से प्रबंधन में स्‍नातकोत्‍तर

पुत्र- वेंकटेंश और पुत्री- यशस्विनी के साथ नवीन

नवीन जिंदल की 9 ख़ास बातें:

  1. लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट से देश के आम नागरिकों को तिरंगा फहराने का अधिकार नवीन जिंदल ने दिलवाया
  2. बेहद विनम्र व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी
  3. देश की नामचीन पत्रिका फोर्ब्स के कवर पेज पर आने का सौभाग्य
  4. संसद के केन्द्रीय कक्ष को सिगरेट मुक्त कराने का श्रेय
  5. जिंदल पावर एंड स्‍टील लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन
  6. शूटिंग व पोलो के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, घुड़सवारी के शौकीन
  7. शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान.. हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक
  8. देश व विदेश में बड़ी संख्या में फैले हैं नवीन जिंदल के प्रशंसक
  9. व्यावसायिक और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में इनके योगदान को देखते हुए अमेरिका के टेक्सॉस विश्वविद्यालय ने अपने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का नामकरण नवीन जिंदल के नाम पर किया

Published : 
  • 9 March 2017, 4:43 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.