प्रदेश भर में मनाया जा रहा है मतदाता दिवस, की गई पहचान पत्र बनाने की अपील

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर लोगों से पहचान पत्र बनाने की अपील की जा रही है।



लखनऊ:  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर लोगों से पहचान पत्र बनाने की अपील की जा रही है।  डाइनामाइट न्यूज के आजमगढ़ प्रतिनिधि ने बताया कि जिलाधिकारी ने आयोति कार्यक्रम में सभी अधिकारियों के साथ शपथ ली और लोगों से वोटर आईडी कार्ड बनाने की अपील की।

समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान करना सभी लोगों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी हो वह अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा लें। उन्होंने लोगों से अपील की की इसके लिए सभी खुद भी जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें।

 

इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक वर्मा और कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। डाइनामाइट न्यूज के गोरखपुर प्रतिनिधि के अनुसार मतदाता दिवस पर सेन्टरडियूज डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार, सीडीओ अनुज कुमार, एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट राहुल पांडेय मौजूद रहे। इस मौके पर अधिकारियों ने लोगों को मददान के लिए जागरूक किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने गुब्बारा और कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया।

डाइनामाइट न्यूज के महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार पनियरा इण्टर मीडिएट कॉलेज में भी राष्ट्रीय  मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्लोगन ,निबंध ,चित्रकला ,व भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

इस दौरान विद्यालय से लेकर ब्लॉक मुख्यालय पनियरा तक तीन  किलोमीटर तक पैदल नारा लगाते हुए रैली निकाली गयी । कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर तिवारी व देवीदीन प्रजापति ने किया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया। 

बलरामपुर प्रतिनिधि के मुताबिक जिले में नगर, देहात, तुलसीपुर, उतरौला, गैसड़ी, पचपेड़वा सहित अन्य देहात अंचलों में भी बच्चों ने रैली निकाली। सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी के जवानों को कमांडेट प्रदीप कुमार ने शपथ दिलवाई समस्त बल कर्मियों को भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया मुबारकपुर में भी बच्चों मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ लिया। 










संबंधित समाचार