राष्ट्रीय बाल आयोग का दौरा पूरा, नहीं मिली भीलवाड़ा की लापता लड़कियां

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भीलवाड़ा जिले के दो गांवों का आज दौरा किया जहां 34 बालिकाएं लापता मिली और आयोग ने इनका पता लगाने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 November 2022, 5:16 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भीलवाड़ा जिले के दो गांवों का आज दौरा किया जहां 34 बालिकाएं लापता मिली और आयोग ने इनका पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

भीलवाड़ा जिले में स्टाम्प पर बालिकाओं को बेचने के मामले की जांच के लिए भीलवाड़ा आये प्रियंक कानूनगो आज जिले में जहाजपुर क्षेत्र के ईटून्दा गांव पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल और आंगनबाड़ी का जायजा लिया और वहां का डाटा देखा कि स्कूल में कितनी बालिकाओं का नाम दर्ज है और कितनी आंगनबाड़ी आ रही है और जो नहीं आ रही है वे कब से वहां नहीं आ रही है।

जो बालिकाएं नहीं आ रही थी उनमें से कई बालिकाओं के मकानों पर श्री कानूनगो पहुंचे और उनके बारे में पता किया लेकिन वहां भी उनके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।(वार्ता)

Published : 
  • 7 November 2022, 5:16 PM IST

Related News

No related posts found.