राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की शुक्रवार को होने वाली बैठक स्थगित

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और नौकरशाही में बढ़ते टकराव के बीच राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) की शुक्रवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिविल सेवा प्राधिकरण की शुक्रवार को होने वाली बैठक स्थगित
सिविल सेवा प्राधिकरण की शुक्रवार को होने वाली बैठक स्थगित


नयी दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और नौकरशाही में बढ़ते टकराव के बीच राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) की शुक्रवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय एनसीसीएसए में मुख्य सचिव और प्रधान सचिव (गृह) शामिल हैं।

एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘‘एनसीसीएसए की बैठक आठ दिसंबर को होनी थी लेकिन बिना किसी ठोस वजह के उसे स्थगित कर दिया गया है और बैठक की नयी तारीख भी नहीं बतायी गयी है।’’

यह भी पढ़ें | Delhi Pollution: क्या दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पाबंदियों का नया दौर होगा शुरू , अरविंद केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

पिछले महीने, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण के स्रोतों को पता लगाने के लिए किए जा रहे अध्ययन को रोकने और एक स्मॉग-रोधी टावर बंद कराने के आरोप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अश्वनी कुमार को निलंबित करने की एनसीसीएसए से सिफारिश की थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कुछ अजीब बात है कि प्रधान सचिव (गृह) का पद संभाल रहे, एनसीसीएसए के सचिव अश्वनी कुमार उनके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला लेने वाली बैठक का हिस्सा होंगे।’’

एनसीसीएसए का गठन ग्रुप ‘ए’ अधिकारियों के तबादले और तैनाती और दिल्ली सरकार में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई समेत सेवा से जुड़े मामलों की जांच के लिए किया गया था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने से फिर बढ़ सकता है टकराव, जानिये सियासत पर इसके प्रभाव

‘आप’ सरकार और शहर की नौकरशाही के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर टकराव होता रहता है।










संबंधित समाचार