कानपुर पहुंचे बसपा से निकाले गए मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, जानिए बहन जी के बारे में क्या कहा..

बसपा से निष्कासित पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की और भविष्य की राजनीति लेकर विचार विमर्श किया।

Updated : 25 May 2017, 2:38 PM IST
google-preferred

कानपुर: बसपा से निष्कासित पूर्व मंत्री और मुसलमानों के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व बसपा सांसद प्रत्याशी सलीम अहमद के केडीए स्थित आवास पर अपने समर्थकों के साथ बैठक की और नया मोर्चा बनाने को लेकर लोगों से सलाह मशविरा किया। कानपुर पहुंचने पर उनके चाहने वालो ने उनका जोरदार स्वागत किया।

 

 

नसीमुद्दीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें इस मोर्चे को कैसे आगे बढ़ाना है उसकी सलाह लोगों से लेने आये है। हम किसी भी प्रकार का फैसला अपने मन से नही लेंगे सबके सलाह के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगे। अभी मोर्चे के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

इस दौरान नसीमुद्दीन ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि मायावती का कहना है कि दूसरे का शोषण किया जा रहा लेकिन सबसे बड़ा शोषण तो तो खुद बहन जी कर रही हैं।

Published : 
  • 25 May 2017, 2:38 PM IST

Related News

No related posts found.