हाई कोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए चार अधिवक्ताओं के नाम की सिफारिश, देखें सूची

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मंगलवार को विभिन्न उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए चार अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2023, 11:59 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने मंगलवार को विभिन्न उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए चार अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश की।

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अधिवक्ता मंजूषा अजय देशपांडे, कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए अधिवक्ता कुरुबरहल्ली वेंकटरामारेड्डी अरविंद और मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए अधिवक्ता एन सेंथिल कुमार और जी अरुल मुरुगन के नाम की सिफारिश की।

कॉलेजियम द्वारा नामित किए गए 52 वर्षीय सेंथिल कुमार अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और उनके पास 28 साल वकालत का अनुभव है, जबकि मुरुगन अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं।