लार्सन एंड टुब्रो के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नाइक का पद छोड़ने का फैसला
ढांचागत क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने बुधवार को कहा कि उसके गैर-कार्यकारी चेयरमैन ए एम नाइक ने पद से हटने का फैसला किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: ढांचागत क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने बुधवार को कहा कि उसके गैर-कार्यकारी चेयरमैन ए एम नाइक ने पद से हटने का फैसला किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसके साथ ही कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एस एन सुब्रमण्यन की कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति की गई है। फिलहाल कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात सुब्रमण्यन की नई नियुक्ति एक अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगी।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: नगर पालिका महराजगंज चेयरमैन के आरक्षण को लेकर बड़ी खबर: हाईकोर्ट में सुनाया फैसला
लार्सन एंड टुब्रो ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘नाइक ने 30 सितंबर, 2023 से गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है। निदेशक मंडल ने उन्हें मानद चेयरमैन की पदवी देने का निर्णय लिया है।’’
कंपनी के मुताबिक, नाइक 58 साल से अधिक समय से उसके साथ जुड़े रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में लार्सन एंड टुब्रो हितधारकों को उच्च मूल्य देने वाली कंपनी बनकर उभरी है।
यह भी पढ़ें |
शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी जारी