ग्राम सभा की भूमि पर दीवार चलाने के विवाद में पहुंचे नायब तहसीलदार, दिए निर्देश, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला सड़कहवा में रास्ते की जमीन पर दीवाल चलाने के विवाद में नायब तहसीलदार ने पुलिस को कानूनी कार्यवाही कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पहुंचे नायब तहसीलदार
पहुंचे नायब तहसीलदार


ठूठीबारी (महराजगंज): ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला सड़कहवा में रास्ते की जमीन पर दीवाल चलाने के विवाद में मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार मिश्र ने दीवाल को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है।

आदेश का अनुपालन ना करने पर कोतवाली प्रभारी नीरज राय को कानूनी कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाने की बात कही।

यह भी पढ़ें | ग्राम सभा की भूमि पर दीवार चलाने के विवाद में पहुंची पुलिस व राजस्व की टीम, निर्माणाधीन दीवार को तत्काल हटाने का दिया निर्देश

यह रहा पूरा मामला 
ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला सड़कहवा में गाटा संख्या 510 के रकवा 2.667 हेक्टेयर आबादी श्रेणी की भूमि है। जिस पर स्वामित्व योजना के तहत रमेश चौधरी पुत्र कन्हैया चौधरी व स्वामी नाथ पुत्र लालमन का नाम दर्ज है।

इसी भूमि के बगल में स्वामित्व योजना के तहत 1349 नंबर गाटा रास्ते के नाम दर्ज है। इसी रास्ते की भूमि पर स्वामीनाथ द्वारा दीवाल चलाया जा रहा है, जो गलत है। रास्ते की जमीन को तत्काल खाली कर विवाद समाप्त करने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ठूठीबारी वकील पिटाई कांड में नया खुलासा, थाने के अंदर पिटाई का आरोप

मौके पर पुलिस 

इस बाबत नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है।

अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया। अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार