Road Accident: कार और ट्रक की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत, छह घायल
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में तेज गति से आ रही कार सड़क पर खड़े एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में तेज गति से आ रही कार सड़क पर खड़े एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा यहां से 60 किलोमीटर दूर अरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत रामटेक-भंडारा सड़क पर रविवार रात को हुआ।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: मुंबई-आगरा राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ट्रक से टकराई कार, चार लोगों की मौत
अरोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया था और उसने ट्रक के ‘इंडिकेटर’ भी नहीं जलाए थे, जिसके कारण अन्य वाहन चालकों के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई।
उन्होंने बताया कि पीछे से आ रही एक कार ट्रक से टकरा गई और कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: दो बसों में भीषण भिड़ंत, पांच लोगों की मौत, 20 घायल, जानिये महाराष्ट्र का ये हादसा
अधिकारी ने बताया कि कार में सवार पांच बच्चों समेत नौ लोग (सभी भंडारा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।